अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लॉयन्स क्लब ईन्टरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 के शिष्टमंडल द्वारा राजस्थान विधानसभा के निवनियुक्त अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का अभिनंदन किया गया ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि शिष्टमंडल में उप प्रान्तपाल प्रथम लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री, उप प्रान्तपाल द्वितीय लॉयन रामकिशोर गर्ग, पूर्व प्रान्तपाल लॉयन सतीश बंसल, लॉयन अशोक जैन, लॉयन सोमरतन आर्य , लॉयन महेन्द्र जैन मित्तल, लॉयन सम्पत जैन, लॉयन जे के जैन, ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को शाल, माला, दुपट्टा, पुष्पगुच्छ एवं अभिनन्दन पत्र प्रदान किया । श्याम सुंदर मंत्री ने तिरंगा देकर सम्मान कर अभिनन्दन किया ।
पूर्व प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल ने उपस्थित लॉयन साथियों का विधानसभा अध्यक्ष से परिचय कराया । संस्था की सेवा गतिविधियों विशेषतः भारतीय संस्कृति की रक्षा, संस्कार निर्माण के किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया । जिसे देवनानी ने सराहा ।
0 टिप्पणियाँ