Ticker

6/recent/ticker-posts

राम परिक्रमा का अंतिम दिन : 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने राम चाय प्रसाद ग्रहण किया

राम परिक्रमा का अंतिम दिन : 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने राम चाय प्रसाद ग्रहण किया

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
आजाद पार्क में चल रहे 100 अरब राम नाम मंत्र परिक्रमा के अंतिम दिन  आने वाले श्रद्धालुओं एवम् भक्तजनों ने रिकॉर्ड तोड दिया । काफी संख्या में लोगो ने राम चाय का प्रसाद ग्रहण किया । संयोजक महेंद्र जैन ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से पूरे आठ दिन प्रातः 9 बजे से सांय 9 बजे तक राम चाय की स्टॉल लगाई गई, जिसमे हर वक्त मसालेदार, अदरक युक्त चाय आगुंतको दी जा रही हैं । 

प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए श्रद्धालुओ के लिए गरमा गर्म राम चाय का निशुल्क वितरण किया गया । जिसका 60 हजार से ज्यादा लोगो ने  ताजा, शुद्ध एवम् टेस्ट युक्त चाय का स्वाद लिया । आज अंतिम दिन रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने चाय को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया । 

इस कार्य में ओमप्रकाश अशोक कुमार गर्ग, दीपचंद श्रीया, तारादेवी साहू, लायन ज्योत्सना महेंद्र जैन मित्तल, लायन राजेंद्र आभा गांधी, महेश सांखला, बबलू चौरसिया, हनुमान डेयरी, गोपाल साहू दूध भंडार , राजेन्द्र पाटनी, कीर्ति लोकेश पाटनी, राम भरोसे केटर्स सहित अन्य का सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ