अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा प्रांतपाल लायन संजीव जैन की अधिकारिक यात्रा वैशालीनगर स्थित लायंस भवन मे क्लब अध्यक्ष लायन वीना उप्पल की अध्यक्षता में अयोजित की गई ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब की गतिविधियों, सेवा कार्यों एवम् भावी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रांतपाल की सद्भावना यात्रा संपन्न कराई गई । ध्वज वंदना लायन ने पढ़ी । क्लब सचिव लायन तरुण अग्रवाल ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा । इस अवसर पर प्रांतपाल के हाथो विभिन्न सेवा कार्य भी संपन्न कराए गए।
प्रांतपाल ने कहा कि मानव हित के कार्य करना अच्छा हैं । साथ ही क्लब को स्थाई प्रोजेक्ट के माध्यम से लायंस छवि का निर्माण करना चाहिए । जिससे हमारी विशिष्ठ पहचान बन सके। प्रांतीय कार्यक्रम को अधिक से अधिक करे । इंटरनेशनल के प्राइम प्रोग्राम विजन 1.5 के लक्ष्य को हासिल करने पर जोर दिया । इससे पूर्व अतिथियों ने मेल्विन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
मंच संचालन लायन अनिल उदासी ने किया । आभार लायन चरणप्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किया । संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला भी मंचासीन थे । प्रांतपाल ने सेवा कार्यों में अग्रणी सदस्यो के पिन लगा कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन सतीश बंसल, लायन आभा गांधी, लायन एस एस सिद्धू, लायन प्रदीप बंसल, लायन राजकुमारी पांडे, लायन सीमा पाठक, लायन आभा वैश्णर्व, लायन पी के शर्मा, लायन केवलरमानी, लायन राकेश वर्मा, सहित विभिन्न क्लब्स से आए पदाधिकारी एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ