Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर उर्स मेले में रेल यात्रियों की सुविधा : उर्स स्पेशल रेल सेवा का होगा संचलन

अजमेर उर्स मेले में रेल यात्रियों की सुविधा : उर्स स्पेशल रेल सेवा का होगा संचलन

अजमेर उर्स मेले में रेल यात्रियों की सुविधा : उर्स स्पेशल रेल सेवा का होगा संचलन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु मुम्बई सेट्रल-अजमेर-मुम्बई सेट्रल 2 ट्रिप एवं वलसाड-अजमेर-वलसाड (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

1. मुम्बई सेट्रल-अजमेर-मुम्बई सेट्रल (02 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेलसेवा

गाड़ी संख्या 09019, मुम्बई सेट्रल-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 13 व 15 जनवरी को मुम्बई सेट्रल से 21.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09020, अजमेर-मुम्बई सेट्रल उर्स स्पेशल रेल सेवा 14 व 16 जनवरी को अजमेर से 18.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.35 बजे मुम्बई सेट्रल पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, विजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी एवं  02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

2. वलसाड-अजमेर-वलसाड (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेलसेवा

गाड़ी संख्या 09013, वलसाड-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 14 जनवरी को वलसाड से 22.15 बजे रवाना होकर  15 जनवरी को 14.25 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09014, अजमेर-वलसाड उर्स स्पेशल रेल सेवा 15 जनवरी को अजमेर से 18.20 बजे रवाना होकर दिनांक 16 जनवरी को 08.35 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, गोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, विजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ