Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला वैश्य फेडरेशन ने किया जिला कलेक्टर का अभिनन्दन

जिला वैश्य फेडरेशन ने किया जिला कलेक्टर का अभिनन्दन

कुचामन (अजमेर मुस्कान)।
ईन्टरनेशनल वैश्य महासम्मेलन की इकाई नागौर जिला वैश्य फेडरेशन के द्वारा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर मंत्री के नेतृत्व में डीडवाना कुचामन जिला के नव नियुक्त कलेक्टर एवं समाज के गौरव बालमुकुन्द असावा का शाल, दुपट्टा, माला भगवान की तश्वीर गणेश जी की मूर्ति एवं संस्कार सुरभि पुस्तक भेंट कर अभिनन्दन किया । इस अवसर पर ईन्टरनेशनल वैश्य महासम्मेलन के बारे विस्तार से जानकारी दी एवं अन्य विभिन्न संस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए कुचामन विकास समिति के बारे में बताया और समिति के कार्यकलापों का फ़ोल्डर भेंट कर कुचामन आने के लिए निवेदन किया । कलेक्टर असावा ने आने की हाँ भरते हुए फ़ोन पर समय तय करने को कहा। 

गर्भस्थ के शिशु सरंक्षण समिति अजमेर की जिला अध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि ब्रह्मलीन स्वामी रामसुखदास महाराज की प्रेरणा से स्थापित गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के कार्यों भ्रूण हत्या रोकथाम एवं सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान के लिए किये जाने के बारे में विस्तार से बताया । साथ ही फ़ोल्डर के साथ हे नाथ हे मेरे नाथ में आपको भूलूँ नहीं मोमेंटो भेंट किया । 

मकराना तहसील इकाई के अध्यक्ष सत्यनारायण मून्दड़ा ने बताया कि शिष्टमंडल में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर मंत्री, नागौर ज़िला युवा वैश्य फ़ेडरेशन के ज़िलाध्यक्ष विष्णु झंवर, परबतसर तहसील के उपाध्यक्ष कमलकिशोर मूंदड़ा, कुचामन इकाई के कोषाध्यक्ष परमानन्द अग्रवाल ने उपस्थित रहकर सामाजिक संस्थाओं के कार्यों के बारे में चर्चा कर अभिनन्दन किया । ज़िला कलेक्टर ने वैश्य समुदाय के द्वारा किये जा रहे सामाजिक सेवा के कार्यों की सराहना की और मानव जीवन में सेवा के कार्य को सर्वश्रेष्ठ कार्य बताया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ