Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलक्टर ने किया कायड़ विश्राम स्थली का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में निर्देश

जिला कलक्टर ने किया कायड़ विश्राम स्थली का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
उर्स मेला-2024 की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कायड़ विश्राम स्थली का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि उर्स मेला-2024 के दौरान विश्व भर से जायरीन आते है। इनके लिए समस्त व्यवस्थाएं चाक चोबन्द होनी चाहिए। कायड़ विश्राम स्थली के फूड कोर्ट की दुकानों का अवलोकन किया गया। दुकानदारों को गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री उपयोग लेने के लिए पाबन्द किया। भोजन पकाने में केवल व्यावसायिक सिलेण्डरों का ही उपयोग किया जाए। अस्थाई दुकानों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। अजमेर विकास प्राधिकरण के माध्यम से विभिन्न कार्य किए गए है। इनकी समीक्षा की गई। सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। हाई मास्क लाईट को नियमित रूप से चालु रखा जाए।

उन्होंने कहा कि कायड़ विश्राम स्थली में जायरीन के लिए बनाए जा रहे डॉम में की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गई। मुख्य भवन में सर्दी के अनुसार फर्श पर कार्पेट बिछाने के निर्देश दिए। पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति निर्बाध रखी जाएगी। नंगे एवं खुले तारों की मरम्मत करने के लिए कहा। शौचालय एवं स्नान घर की नियमित सफाई की जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, दरगाह कमेटी के सहायक नाजीम शादाब अहमद एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ