Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता - देवनानी

अजमेर का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता - देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष ने की शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता हैै। अजमेर के विकास के लिए जो भी सम्भव होगा किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर काम किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को शहर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा में 50 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों में शहर में बिजली पानी और सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं का निराकरण मेरी प्राथमिकता है। मूलभूत जरूरतों के क्षेत्र में शहर को पूरी तरह आत्मनिर्भर और विकसित किया जाएगा। शहर में 48 घंटे में पूरे प्रेशर के साथ जलापूर्ति, प्रत्यक क्षेत्र तक पाइप लाइन और तय समय पर आपूर्ति होगी।  इसी तरह सड़कों को उच्च स्तरीय मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा। इसी तरह बिजली में निर्बाध आपूर्ति हमारी प्राथमिकता है।

इस अवसर पर स्थानीय सरपंच लाल सिंह जी रावत, पंचायत समिति सदस्य गुलाब सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इसी तरह देवनानी ने अजमेर नारेली स्थित मैत्री हथकरघा एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्र में सकल जैन समाज द्वारा दिए गए आत्मीय स्नेह और सम्मान के लिए हार्दिक आभार जताया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार सहित सभी क्षेत्रों में जैन समाज का योगदान अद्वितीय है। कार्यक्रम में समाजसेवी और आर. के. मार्बल समूह के श्री अशोक जी पाटनी की उपस्थिति रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे। देवनानी ने इस अवसर पर हथकरघा कारीगरों और बुनकरों से भी संवाद किया।

देवनानी ने अजमेर बालकेश्वर महादेव मंदिर अंबे विहार में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में भी भाग लिया। यहां राधा रानी मंडल द्वारा स्वागत किया गया।

देवनानी ने भगवान परशु राम सर्किल पर 151 तुलसी पौधों का वितरण किया। यहां दीपक से श्री राम नाम की आकृति बनाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ