अजमेर (अजमेर मुस्कान) । अयोध्या मे आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर गृह सम्मर्क महाअभियान को लेकर मंगलवार को वैशालीनगर, सागरविहार कॉलोनी स्थित बड़कालेश्वर मंदिर में गणेश वंदना व हनुमान चालीसा का पाठ कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया । इस अवसर पर अयोध्या से आए निमंत्रण हेतु पीले चावल और पत्रक को हर घर अक्षत अभियान के माध्यम से पूर्ण किया ।
डॉ बीना चौधरी ने बताया कि घर घर अक्षत अभियान के तहत कॉलोनी के सभी घरों में पीले चावल देकर 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया। महिला मंडल की आभा गांधी ने बताया कि सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया गया कि 22 जनवरी को अपने अपने घरों पर रहकर बड़े ही धूमधाम के साथ घी के दीप जलाकर दीपोत्सव मनाए । इस अवसर पर मंदिर में भी विभिन्न आयोजन किए जायेगे। जिसकी तैयारिया जोर शोर से चल रही है। रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस के दिन सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक क्षेत्र के मंदिरों में एकत्रित होकर भजन आदि के कार्यकम होंगे । प्रभारी रामचरण बंसल ने बताया कि इस दौरान भगवान श्रीराम का जप करने के साथ ही हनुमान चालीसा, सुंदरकाण्ड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक रूप से पाठ किया जायेगा। इसके साथ ही श्रद्धालुओं से घरों में पताका लगाने एवं दीपोत्सव आदि करने का आग्रह किया गया ।
इस अवसर पर योगेंद्र गौड़, राजेश भाटिया, लीला अग्रवाल, राजेंद्र गांधी, लेखराज बंसल, विनोद अग्रवाल, कोशल्या देवी सहित सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ