बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम संपन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। बेटियो को शिक्षा एवम् स्वास्थ्य का अधिकार मिलना चाहिए । शिक्षित बालिका दो परिवारों का उज्ज्वल भविष्य होती हैं । बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा समाज में विकास के लिए समान अवसर उपलब्ध करवाना हमारा दायित्व हैं । उक्त उदगार उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा मंगलवार को वैशाली नगर स्थित महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कहे ।
बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने कहा कि रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जो विभिन्न मार्गो से होती हुई स्कूल परिसर में समाप्त हुई । इस अवसर पर लायन आभा गांधी ने कहा कि बेटियां अनमोल हैं, इन्हे सहेजने की जरूरत हैं । बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित बनाने और उन्हें बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवानी होगी । उनका सरंक्षण जरूरी हैं ।
इस अवसर पर एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी, क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा, लायन जे के जैन, शाला स्टाफ सहित अन्य उपस्थित थे । इस अवसर बेटी बचाओ बेटी पढाओ थीम पर रैली निकाली गई । जिसमे बालिकाएं हाथो में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश लिखी तख्तियां ले कर नारे लगाये । शाला प्राचार्य अर्पणा जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ