Ticker

6/recent/ticker-posts

चंड उत्सव मनाया गया

चंड उत्सव मनाया गया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब दरबार में नववर्ष 2024 का पहला चंड उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। 

दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने बताया कि अजीत एण्ड पार्टी द्वारा बहिराणा साहिब में साई झुलेलाल साहिब की महिमा के भजन-रख त मुहंजे लाल ते पारे पूरी कन्दो.... मुहिंजा जोतन वारा लाल अज चण्ड जो आह डीह.... मुहनजो वेठो आहे साई मुहिखे परवा नाहे काही मुन्जो नग आ गुरु ते....भजन गाये गए व पूजा अर्चना कर पजड़े गाकर साई झुलेलाल साहिब का अक्खा पहना। 

नानक गजवानी ने कहा कि अंत में आरती व पल्लव पहनकर नव वर्ष 2024 सबके लिए मंगलमय व सुखदायी हो कि प्राथर्ना कर प्रसाद वितरण किया गया। 

इस अवसर पर राहुल-हर्षल थावरानी, मनोज झामनानी, नानक गजवानी, किशोर विधानी, सोनु व अन्य सेवाधारियों ने अपनी सेवाएं देकर पूण्य लाभ प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ