अजमेर (अजमेर मुस्कान)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर शनिवार 13 जनवरी को पेश की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दकी चादर लेकर आएंगे। वे शनिवार दोपहर 2 बजे के पश्चात चादर पेश करेंगे।
प्रशासन की ओर से चादर आज
गरीब नवाज के उर्स मेला-2024 के लिए प्रशासन की चादर शनिवार 13 जनवरी को पेश की जाएगी। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि शनिवार को दोपहर 12 बजे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी दरगाह पर चादर पेश करेंगे।
0 टिप्पणियाँ