Ticker

6/recent/ticker-posts

दिव्यांग और खानाबदोशों को कंबल वितरित

दिव्यांग और खानाबदोशों को कंबल वितरित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्री माहेश्वरी जागृति समुदाय संस्था की ओर से कंपकंपाती ठंड में दिव्यांग और खानाबदोश लोगों को गर्म कंबल  वितरित किए गए। दौलतबाग, बजरंगगढ़, गौरव पथ, जवाहर रंगमंच से बस स्टैंड और कुदननगर, राजा साईकिल सर्किल, रेलवे स्टेशन, पड़ाव स्थित रैन बसेरा, नया बाजार में कंबल बांटे गए। 

इस अवसर पर उदित विजयवर्गीय, विकास सांखला, पीयूष मेहता, रमेश कुमार, विक्की, शरद, विक्रांत सभी ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ