Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रेम प्रकाश आश्रम में संत समागम के साथ हुआ भंडारा

प्रेम प्रकाश आश्रम में संत समागम के साथ हुआ भंडारा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
संत राजुराम जिन्हें स्वामी बसंत राम की पुण्यतिथि पर सूरत में प्रेम प्रकाश मंडल के महामण्डलेश्वर स्वामी भगत प्रकाश, स्वामी ब्रह्मानन्द महाराज एवं संत मंडली के सानिध्य में घेरु चोला (पोशाक) पहनाकर आश्रीवाद दिया व उनका नया नाम भी संत राम प्रकाश रखा गया है। इसी उपलक्ष्य में सोमवार वैशाली नगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में संत समागम के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।


हरी सेवा उदासीन आश्रम के मंहत महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन महाराज की उपस्थिति में यहां समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संतो के प्रवचन भी हुए। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि संत समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं। समाज और खासकर युवाओं को संतों का अनुकरण करना चाहिए। संतों के बताए मार्ग से ही देश और समाज की तरक्वी संभव है। संत हमारे देश की महान परम्परा के ध्वज वाहक हैं वे अपनी वाणी जो ज्योत जगा रहे हैं, उससे पूरा समाज आलोकित होता है।



देवनानी ने कहा कि आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलाल की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। यह एक महान कार्य है जिसके लिए हमने सदियों संघर्ष किया है। अब वह स्वपन पूरा होने जा रहा है। यह दिन भारतीयों और पूरे सनातन समाज के लिए गर्व का क्षण है। इस दिन प्रत्येक भारतीय अपने घर पर दीपक जलाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को समृद्ध सनातन संस्कृति पर गर्व है।



अवसर पर महंत स्वरूप दास उदासीन, महंत हनुमान राम, स्वामी श्यामदास, स्वामी ईश्वरदास, महंत अर्जुन राम, स्वामी आत्म दास, साईं गौतम, साईं ज्योतिषा नंद, साईं राजू राम, दादा नारायण दास, भाई फतन दास संतों ने संत रामप्रकाश को शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ