Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में जर्जर भवन गिरने पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने चिन्ता जाहिर की

अजमेर में जर्जर भवन गिरने पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने चिन्ता जाहिर की

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र के लंगरखाना गली में मंगलवार को जर्जर भवन के अचानक भरभरा कर गिर जाने पर चिन्ता जाहिर की है। 

दिल्ली यात्रा के दौरान देवनानी ने अजमेर जिला कलक्टर से दूरभाष पर घटना की विस्तार से जानकारी ली और प्रशासन को मौके पर पहुँचने तथा समुचित राहत कार्य किये जाने के निर्देश दिये। अजमेर में उर्स मेला आगामी दिनों में आरम्भ होने वाला है, ऐसी स्थिति में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए श्री देवनानी ने जिला कलक्टर से कहा कि दरगाह क्षेत्र में ऐसी कोई अन्य  जर्जर बिल्डिंग हो तो उन पर भी अपेक्षित और आवश्यक कार्यवाही तुरन्त करें। प्रशासन बिल्डिंग के गिरने के कारणों की जॉंच करें और जिम्मेदार व्यक्तियों पर आवश्यक कार्यवाही करें, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ