Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी लैंग्वेज लर्निंग कोर्स कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा रविवार को

सिन्धी लैंग्वेज लर्निंग कोर्स कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा रविवार को

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की सिन्धी लैंग्वेज लर्निंग कोर्स स्कीम (SLLC) के तहत सिन्धी सर्टिफिकेट कोर्स, सिन्धी डिप्लोमा कोर्स और सिंधी एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स की कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा 7 जनवरी रविवार को दोपहर 12 बजे होगी।

जोधपुर में सिन्धी शिक्षा मित्र द्रोपदी केसवानी एवं शोभा मंगलानी द्वारा संचालित चार सिन्धी कक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु यह परीक्षा श्री के के अबिचन्दानी मार्डन उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरदारपुरा के परिसर में होगी।

भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास के अध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी ने बताया कि राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद SLLC स्कीम के तहत राजस्थान में इस वर्ष 3182 विद्यार्थियों द्वारा यह परीक्षा दी जाएगी।

प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप गेहाणी ने बताया कि राजस्थान में 18 जिलों के 21 केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी। यह परीक्षा जयपुर, जोधपुर, अजमेर, ब्यावर, नसीराबाद, अलवर, खैरथल, इस्माइलपुर, निवाई, कोटा, बीकानेर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, पाली, सुमेरपुर, सिरोही, बालोतरा के परीक्षा केंद्रों पर होगी, इस हेतू समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर दी गई है।

सहसंयोजक नवल किशोर गुरुनानी ने बताया कि वार्षिक परीक्षा से पूर्व होने वाली मौखिक परीक्षा का राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के निर्देशानुसार आकलन पत्र तैयार कर सिन्धी शिक्षामित्र को प्रदान कर दिया गया है।

सहसंयोजक दीपेश सामनानी एवं गिरधारी लाल ज्ञानानी ने बताया कि सभी शिक्षार्थियों को रोल नंबर राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा जारी कर दिए गए हैं और उसी के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर बैठक व्यवस्था की जा रही है।

भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास के सचिव ईश्वर मोरवानी ने बताया कि 40 सुपरवाइजर और 115 सिन्धी शिक्षामित्र के माध्यम से कुल 205 सिन्धी कक्षाओं का संचालन इस वर्ष भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास द्वारा किया गया है, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार तीर्थानी ने सिंधी कोर्स करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ