Ticker

6/recent/ticker-posts

पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक आयोजित

पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)
पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री लोकेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार गौतम ने कहा कि पशु क्रुरता समिति की गतिविधियां राज्य सरकार ने निर्देशानुसार आयोजित होनी चाहिए। समिति का बैंक खाता खुलवाने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए। आगामी 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान की गई गतिविधियों की समिति के द्वारा समीक्षा की जाएगी। इस दौरान गौशालाओं सहित विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण एवं उपचार की समुचित व्यवस्थाएं की जाएं एवं क्षेत्र अनुसार दल बनाए जाएं।

उन्होंने कहा कि अजमेर को रेबीज मुक्त करने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। श्वानों को पकड़कर नियमित टीकरकण एवं बन्धाकरण की कार्यवाही की जाएगी। विभिन्न स्थानों पर संचालित अवैध बूचड़खानों को नियंत्रित करने की कार्यवाही की जाए। इनका सर्वे करवाकर कार्यवाही की जाएगी। संबंधित निकाय एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा अवैध बूचड़खाने हटाने के साथ ही संबंधित व्यक्तियों को पाबंद भी किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नवीन परिहारउप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधाजेएलएन के उप अधीक्षक डॉ. शालिनी मीणाचिकित्सा विभाग की एसएमओ डॉ. स्वीटी मीणापशुपालन विभाग के डॉ. सुनील घीयाडॉ. दीपक गुप्ताडॉ. साकेत पाठक एवं सदस्य उपस्थिति थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ