अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि आगामी दिनों में तापमान गिरने, सर्दी का प्रकोप बढ़ने एवं शीत लहर की अधिक सम्भावना को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारम्भिक शिक्षा अजमेर द्वारा विद्यालयों में अवकाश का प्रस्ताव रखा गया है। जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय (सीबीएसई सहित समस्त) विद्यालयों में कक्षा 8वीं तक शनिवार 6 जनवरी से 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षकों एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। आदेशों की अवहेलना करने वाले राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
0 टिप्पणियाँ