Ticker

6/recent/ticker-posts

एयरफील्ड एनवायरनमेंट प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

एयरफील्ड एनवायरनमेंट प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
किशनगढ़ एयरपोर्ट से संबंधित एयरफील्ड एनवायरमेंट प्रबंधन समिति (एईएमसी) की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि किशनगढ़ एयरपोर्ट पर शीघ्र ही फ्लाइंग स्कूल की गतिविधियां आरम्भ होने वाली है। इसके लिए पक्षी मुक्त क्षेत्र बनने पर चर्चा की गई। हवाई अड्डे से 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाली समस्त मांस की दुकानों के जैविक अपशिष्ट पदाथोर्ं का नियमानुसार निस्तारण करने के लिए पाबंद किया जाए। साथ ही भोज्य पदार्थों के अपशिष्ट को खुले में नहीं फेंकने के लिए कहा जाए। प्रत्येक दुकान पर डस्टबिन आवश्यक रूप से रखा जाना चाहिए। ये डस्टबिन दिन में दो बार खाली होने चाहिए। स्थानीय निकाय को क्षेत्र में मांस की दुकानों तथा खुले भोज्य पदार्थों को फेंकने वालों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद किशनगढ़ द्वारा कचरा निस्तारण प्लांट का कार्य शीघ्र आरंभ करवाया जाएगा। कचरे का पृथक्करण कर उपयोग में लिया जाए। हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र में स्थित पोल्ट्री फार्म का चिह्वीकरण कर मृत मुर्गियों का निस्तारण सही तरीके से करवाना सुनिश्चित करें। पोल्ट्री फार्म की गंदगी का निस्तारण समय पर किया जाना चाहिए। हवाई अड्डे की चारदिवारी के पास स्थित पेड़ों की टहनियों की छंटाई की जाएगी। खम्भों के अनुसार झाड़ियां का चिन्हीकरण कर छंटाई हो। वन विभाग और पक्षी सर्वे दल के द्वारा नियमित एयफील्ड सर्वे किया जाए। हवाई अड्डे की सीमा से 200 मीटर के क्षेत्र में नए रेस्टोरेंट के निर्माण को रोका जाए। अजमेर विकास प्राधिकरण तथा किशनगढ़ नगर परिषद बिना अनुमति खुले रेस्टोरेंट पर कार्यवाही करेंगे।

इस अवसर पर विमानपत्तन निदेशक बी.एल. मीणा, उप महाप्रबंधक दीपक कुमार जैन, सहायक महाप्रबंधक के. आर. मीणा, उपखंड अधिकारी सुनील कुमार चौहान सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ