Ticker

6/recent/ticker-posts

महंत ईश्वरदास का 99 वां तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव शुरू

महंत ईश्वरदास का 99 वां तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव शुरू

60 बच्चों का जनेऊ संस्कार करवाया

महंत ईश्वरदास का 99 वां तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव शुरू

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजय नगर में मंगलवार से महंत ईश्वर दास का 99वां तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव धूमधाम व श्रद्धा के साथ 23 से 25 जनवरी तक प्रारंभ हो गया । सुबह नितनेम, गीता का पाठ एवं गुरु श्री चंद्र सिद्धांत सागर सहज अखंड पाठ साहब से आरंभ हो गया ।

उसके बाद दरबार में सामूहिक यज्ञोपति जनेऊ संस्कार चालू हुआ कुल 60 बच्चों का सामूहिक जनेऊ संस्कार करवाया गया । इस जनेऊ संस्कार में अजमेर के अलावा कोटा, जयपुर, टोंक, विसनगर, जोधपुर, रतलाम, अहमदाबाद, भोपाल, सहित अलग-अलग शहरों के श्रद्धालुओं के परिवारों के बच्चों को पंडित संतोष शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण कर जनेऊ संस्कार धारण कराए गए । संतों ने दिया आशीर्वचन व धर्म सभा का आयोजन हुआ । जिसमें संतों महात्माओं ने सत्संग किया । स्वामी स्वरूप दास, स्वामी ईश्वर दास, स्वामी हनुमान साई, स्वामी अर्जुनदास एवं राजकोट से पधारे स्वामी अमरलाल, भोपाल से पधारे संत मोहनदास द्वारा जिन बच्चों ने जनेऊ संस्कार धारण किया उनको आशीर्वचन देते हुए सनातन के संस्कारों से रूबरू कराया वह उनके जीवन में खुशहाली के लिए आशीर्वाद दिया व समाज के लिए प्रेरणादाई बताया । 

इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार तीर्थानी,  झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, दरबार के मुख्य सेवादारी शंकरलाल सबनानी, पार्षद मोहन लालवानी, घनश्याम, गिरधारी, रमेश कल्याणी, कन्हैया खानचंदानी, दीपक बालानी, किशन केवलानी, भगवानदास, मनोहर द्वारा सहयोग दिया गया।

बुधवार दिनांक 24 जनवरी को नितनेम, रामायण पाठ अखंड पाठ साहब, संतो महात्माओं के प्रवचन व सत्संग होंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ