अजमेर (अजमेर मुस्कान)। महंत ईसरदास का 99वां तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव 23 जनवरी से ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजयनगर में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। उक्त धार्मिक आयोजन महंत स्वरूपदास उदासीन के आशीर्वाद से होंगे।
आश्रम के संत गौतम ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन 23 से 25 जनवरी 2024 तक किए जाएंगे। कार्यक्रम नितनेम, गीता पाठ, गुरू श्रीचन्द्र सिद्धांत सागर सहज अखण्ड पाठ से आरंभ होगा। अगले दिन नितनेम के साथ रामायण अखण्ड पाठ आरंभ होगा। तीन दिवसीय आयोजन के समापन पर हवन, यज्ञ एवं पाठ का भोग् साहिब, धर्मध्वजा पूजन, झण्डा साहिब व संत महात्माओं के आशीर्वचन होंगे। आम भण्डारे के साथ समाधी साहब पर चादर, पल्लव से आयोजन का विश्राम होगा।
सामूहिक जनेउ संस्कार
उत्सव के दौरान मंगलवार 23 जनवरी को 60 बच्चों को सामूहिक जनेउ संस्कार धारण करवाए जाएंगे। इनके साथ अजमेर, कोटा, जयपुर टौंक, वीसनगर, जोधपर रतलाम अहमदाबाद सहित अलग अलग शहरों से भक्तजन सम्मिलित होंगे।
संतों महात्माओं का मिलेगा आशीर्वाद
हरीशेवा उदासीन आश्रम, भीलवाड़ा से महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, राजकोट से स्वामी अमरलाल, गोविन्दधाम भीलवाड़ा से महंत स्वामी गणेशदास, शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्कर से महंत हनुमानराम, बालकधाम किशनगढ से महंत श्यामदास, स्वामी ईसरदास, स्वामी अर्जुनदास, स्वामी आत्मदास, दादा नारायणदास, भाई फतनदास, भाई भीष्म सहित संतों के अलग अलग दिन आशीर्वचन प्राप्त होंगें।
0 टिप्पणियाँ