Ticker

6/recent/ticker-posts

वैशाली एवेन्यू में धूमधाम से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस


जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वैशाली एवेन्यू के मोहल्ला विकास समिति के सभी सदस्यों एवं स्थानीय निवासियों ने सुबह 9 बजे झंडा रोहण कर राष्ट्रगान किया उसके पश्चात प्रसादी वितरण का कार्य किया गया। 

समारोह में प्रदीप वरदानी, जीत चौथवानी, राजेश राजवानी, राकेश चांडक, वीरेंद्र मेहता, अनिल त्रिवेदी, राजेंद्र खत्री, मनोज व्यास, रितेश व्यास, मोतीलाल माथुर, नवीन माथुर, दादा झूलेलाल, एन डी शाह, अरुण मुंद्रा, राजकुमार बंबानी, कमलेश गोपालानी, के एल माथुर, विजय मानहानि, गणपत भाटी, हनी भगतानी, प्रेरणा त्रिवेदी, जया वरदानी, रमां शाह, नीता मेहता, मालती मनसुखानी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ