Ticker

6/recent/ticker-posts

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह : 100 अरब हस्तलिखित राम नाम परिक्रमा 14 से 22 जनवरी तक

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह : 100 अरब हस्तलिखित राम नाम परिक्रमा 14 से 22 जनवरी तक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में 9 दिवसीय कार्यक्रम 100 अरब हस्तलिखित राम नाम परिक्रमा का भव्य आयोजन श्री राम नाम महामंत्र परिक्रमा समारोह समिति, अजयमेरू श्रीराम नाम धन संग्रह बैंक अजमेर, विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में उपलक्ष में मकर संक्रांति पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।  बैठक स्वामी कॉम्पलेक्स के रसोई बैक्वेट हॉल में आयोजित कर रूप रेखा निश्चित की गई।

पंडित बालकृष्ण पुरोहित ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए समन्वयक समिति का गठन किया गया है, जिसमें कंवल प्रकाश किशनानी, उमेश गर्ग, शशि प्रकाश इंदोरिया, डॉ. प्रियशील हाड़ा, लेखराज राठौड़, डॉ. श्री विष्णु चौधरी, सत्यनारायण भंसाली, सम्पत सांखला, घीसू गढ़वाल, शिवरत्न वैष्णव, विजय सिंह मौर्य को बनाया गया। इस कार्यक्रम के मार्गदर्शन मण्डल में खाजूलाल लाल चौहान, पूरन सिंह चौहान, कालीचरण खंडेलवाल, आनंद प्रकाश अरोड़ा रहेंगे। रोजाना परिक्रमा, सुन्दरकाण्ड पाठ, संतो का आशीर्वाद व राममय आयोजन किये जायेगे।

अजमेर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग अन्य समितियां के लिए एक विस्तृत बैठक का आयोजन शनिवार, 06 जनवरी 2024 को सायं 05 बजे स्वामी कॉम्पलेस, रेसाई बैक्वेट हॉल, अजमेर पर रखी गई है, जिसमें अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ