अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री राम नाम महामंत्र परिक्रमा समारोह समिति, अजयमेरू श्रीराम नाम धन संग्रह बैंक अजमेर, विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपल्क्ष में अजमेर में 100 अरब हस्तलिखित श्री राम नाम परिक्रमा 14 से 22 जनवरी, 2024 तक होना तय हुआ है, अजमेर की सभी धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं व व्यक्तिगत जुड़ाव के लिए एक विस्तृत बैठक का आयोजन शनिवार, 6 जनवरी को शाम 5 बजे स्वामी कॉम्पलेस, रेसाई बैक्वेट हॉल, अजमेर पर किया गया है।
परिक्रमा की जानकारी धर्मप्रेमियों व भक्तों के साथ जन-जन पहुंचाने के लिए भी रूपरेखा व कार्य-विभाजन हेतु समितियां बनाई जायेगी।
0 टिप्पणियाँ