Ticker

6/recent/ticker-posts

पल्स पोलियो के राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्येक नागरिक का हो सहयोग : लालवानी

पल्स पोलियो के राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्येक नागरिक का हो सहयोग : लालवानी

हरि ओम कॉलोनी विकास समिति व व्यापारिक महासंघ द्वारा पल्स पोलियो की दवा पिलाने में मदद 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। किसी भी राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्येक नागरिक को सहयोग करना चाहिये। पल्स पोलियो का कार्यक्रम भी विश्व स्तर का कार्यक्रम है जो कि पोलिया मुक्त विश्व बनाने के लिए वर्ल्ड हेल्ड आग्रेनाईजेशन विश्व स्वास्थ्य संगठन की योजना है। इसे हम सबको सामूहिक प्रयास करके सफल बनान चाहिये। उपरोक्त विचार पल्स पोलियो की दवा पिलाने के अवसर पर  हरि ओम कॉलोनी विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर अजमेर के पदाधिकारियों द्वारा रविवार को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व जन सेवा समिति के संस्थापक और महासचि रमेश लालवानी के नेतृत्व में हरि ओम कॉलोनी स्थित आंगन वाड़ी केन्द्र लेन नम्बर 05 ए एवं भटनागर सीनियर सैकण्ड्री विद्यालय लेन नम्बर 3 सी में पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के अवसर पर व्यक्त किये।

इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष चन्दा मंगलानी, रामगंज चिकित्सालय की प्रभारी नर्सिंग अधिकारी रजनीश शर्मा, सविता कंवर, देबिना फिलिप्स एवं अन्य ने रविवार को हरि ओम कॉलोनी एवं अन्य क्षेत्रों के 01 साल से पांच साल तक के बच्चो को पोलियो के बूथ तक लाकर उनको पोलियो मुक्ति की दवा की दो बून्द पिलवाने में सेवाएं प्रदान की गई। 

लत्ता बच्चानी व वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी ने पल्स पोलियो की सेवाएं प्रदान करने वालो को साधुवाद दिया हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ