Ticker

6/recent/ticker-posts

टीम भावना व समय प्रबंधन से कार्य बेहतर

नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला का दूसरा दिन

टीम भावना व समय प्रबंधन से कार्य बेहतर

पुष्कर (अजमेर मुस्कान) ।
समय प्रबंधन एवम् टीम भावना के साथ कार्य करने से नेतृत्व क्षमता में निश्चित बढ़ोतरी होगी । बेल्लारी से आई मोनिका सावंत ने लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 का तीन दिवसीय रीजनल लायंस लीडरशिप कार्यशाला के दौरान बोल रही थी । 

मोनिका सावंत ने लायंस फंडामेंटल के बारे में विस्तार से बताते हुए लायंस के इतिहास, नियम एवम् उदेश्यो के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी । मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन रोशन सेठी ने कार्यक्रम की शुरुआत की ।  

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि बहुप्रांतीय लायन सदस्यो के लिए नेतृत्व प्रशिक्षण के लिए राजस्थान,  छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश से आए प्रतिभागी भाग ले रहे हैं । इस  कार्यशाला में देश की जानी मानी फैकल्टी नेतृत्व प्रशिक्षण पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं । भोपाल से आई फैकल्टी लायन अल्पना वर्मा ने कहा कि कुशल नेतृत्व के लिए चैलेंज को स्वीकार करना होगा । किसी भी चैलेंज को स्वीकार करते हो तो कार्य करने का दायरा भी बढ़ता हैं एवम् उसे पूरा करने में रुचि बनती हैं । मल्टीपल काउंसिल  सेकेट्ररी लायन दिलीप तोषनीवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया ।  जीएलटी कॉर्डिनेटर लायन सतीश बंसल ने आभार व्यक्त किया । इंदौर से आए लायन जवाहर बिहानी ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए इच्छा  व ऊर्जा को सही दिशा देना जरूरी हैं । किसी को कार्य करने के लिए प्रेरित कर उसका उत्साहवर्धन करना ।  लायन निशांत जैन ने बताया कि कार्यशाला में देश के विभिन्न भागों से जयपुर से लायन गोविंद शर्मा, उदयपुर से लायन अनिल नाहर, इंदौर से लायन कमल भंडारी, इंदौर से लायन कुलभूषण मित्तल ने प्रतिभागियों को कार्यशाला की द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया । 

इस अवसर पर उपप्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन रामकिशोर गर्ग, लायन अमितप्रभा शुक्ला, लायन राजेश शर्मा, लायन आभा गांधी, लायन राकेश पगारिया, लायन श्यामसुंदर सैनी, लायन विनिता सिंह, लायन चरणप्रकाश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ