Ticker

6/recent/ticker-posts

घर घर वितरित करेंगे अभिमंत्रित पीले चावल

घर घर वितरित करेंगे अभिमंत्रित पीले चावल

22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का करेंगे आग्रह

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आमजन को अभिमंत्रित पीले चावल का वितरण हेतु वैशालीनगर के मंदिरों के पुजारी, ट्रस्टी, समिति सदस्यों को आमंत्रित कर प्रदान किए गए । 

कार्यक्रम सागर विहार कॉलोनी स्थित शिवहनुमान मंदिर में अयोजित किया गया । जहां अयोध्या में हवन एवम् मंत्र पूजन द्वारा अभिमंत्रित पीले चावल लाकर पुजारी राजकुमार शर्मा द्वारा पूजा अर्चना की गई । तत्पश्चात विभिन्न मंदिरों से आए पुजारी, पदाधिकारियों को पीले चावल, पत्रिका एवम् अयोध्या राम मंदिर की तस्वीर दी गई ।  जो एक जनवरी से घर घर जाकर प्रदान करेंगे । सभी से आग्रह किया जाएगा कि 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाएं ।  श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति अजयमेरू के पदाधिकारीयो की मौजूदगी में पीले चावल वितरण किए गए । 

इस अवसर पर रामचरण बंसल, प्रदीप शर्मा, राजेश भाटिया, योगेश गौड़, राजेंद्र गांधी, मनीष मित्तल, श्यामसुंदर, दुर्गादास, लखन गुप्ता, जगदीश विजयवर्गीय, आभा गांधी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ