Ticker

6/recent/ticker-posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा : हरी झंडी दिखाकर किया मोबाइल वेन को रवाना

विकसित भारत संकल्प यात्रा : हरी झंडी दिखाकर किया मोबाइल वेन को रवाना

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वेन को हरी झण्डी दिखाकर जवाहर रंगमंच से जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया।

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को जवाहर रंगमंच में आयोजित हुआ। इसमेें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वीसी के माध्यम से लाभार्थियों को सम्बोधित किया। भारत को विकसित बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात जिले के लिए उपलब्ध कराई गई मोबाइल वेन को सांसद भागीरथ चौधरी, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, महापौर ब्रजलता हाडा, हरीश जामनानी, विरमदेव सिंह, धर्मेश जैन, रमेश सोनी, दिलीप पचार, महेन्द्र सिंह मझेवाल, सम्भागीय आयुक्त सी.आर.मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्रीनिधि बी.टी. ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में रवाना की गई मोबाइल वेन जिले में भ्रमण करेगी। प्रत्येक वेन द्वारा एक दिन में दो स्थानों पर ग्रामीण क्षेत्रों की 17 तथा शहरी क्षेत्रों की 17 फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ पहचान एवं पंजीयन भी करवाया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर संरपंच ग्राम पंचायत द्वारा इस योजना का नेतृत्व किया जाएगा। व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न कार्मिकों की कमेटी बनाई गई है। इसमें 10-12 कार्मिक होंगे। वे ग्राम पंचायत स्तर पर यात्रा से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। ग्राम पंचायत में 2 समितियों स्वागत समिति एवं सांस्कृतिक समिति का गठन किया गया है। इन समितियों में 10 से 12 स्थानीय व्यक्तियों एवं महिलाओं को रखा गया है। यात्रा के दिन आवश्यक रूप से ग्राम सभा का आयोजन होगा। यात्रा के दिन अधिक से अधिक संख्या में जनसमुदाय को एकत्रित कर सभी जनप्रतिनिधियों को आमन्ति्रत किया जाएगा। फ्लेगशिप योजनाओं से लाभान्वित को अधिक से अधिक संख्या में बुलाकर इन योजनाओं के कारण उनके जीवन में हुए सुधार के सम्बन्ध में लाभाविन्तों द्वारा स्वंय अपनी जुबानी बताया जाएगा। इसी प्रकार के कार्यक्रम शहरी क्षेत्र में भी होगी।

विधायक अनिता भदेल ने कहा कि विकसित भारत में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता है। समस्त नागरिकों का जीवन स्तर सुधारने के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं की पहुंच प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहूंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसे पूर्ण करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में संचालित हो रही है। इससे आमजन को योजनाओं की पात्रता से अवगत कराया जाएगा। योग्य व्यक्तियों को योजनाओं से जोडा जाएगा। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा अजमेर जिले में नोडल अधिकारी को नियुक्त किए गए है। उपखण्ड अधिकारी सम्बन्धित उपखण्ड में होने वाली यात्रा के लिए नोडल अधिकारी होंगे। जिले में भी एक समिति का गठन किया गया है। प्रत्येक दिन की यात्रा के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग डे-नोडल अधिकारियों को मनोनित किया गया है। डे नोडल अधिकारी द्वारा यात्रा दिवस से एक दिन पूर्व सम्बन्धित ग्राम पंचायत में यात्रा कार्यक्रम आयोजन के सम्बन्ध मेंं तैयारी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ