Ticker

6/recent/ticker-posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा : जिला कलक्टर ने किया शिविरों का अवलोकन

विकसित भारत संकल्प यात्रा : जिला कलक्टर ने किया शिविरों का अवलोकन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत अजमेर नगर निगम क्षेत्र में आयोजित शिविरों का जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित द्वारा मंगलवार को अवलोकन किया गया।

जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के ट्राम्बे स्टेशन एवं भगवानगंज सामुदायिक भवन में आयोजित शिविरों का अवलोकन कर योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। भारत सरकार की प्रमुख फ्लेगशिप योजनाओं को वंचित वर्ग तक पहुंचाने का कार्य इन शिविरों में किया जा रहा है। अजमेर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग तक फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ तथा जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा मौके पर लाभार्थियों का चिन्हीकरण कर योजनाओं से जोेेड़ने के कार्य का जायजा लिया।  

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाएं शहरी क्षेत्र के लिए 17 है। इनमें प्रधानमंत्री सेवानिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्राी उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्राी मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया, स्टेण्डअप इण्डिया, आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत योजना (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, कार्यकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्टाक्चर, खेलो इण्डिया, आरसीएस उडान तथा वन्दे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना शामिल है। 

जिला कलकटर ने समस्त योजनाओं के काउन्टर पर जाकर लाभार्थियों एवं कार्मिकों के साथ संवाद किया। विभिन्न योजनाओं की कार्यप्रणाली तथा पंजीकरण की वस्तुस्थिति के बारे में चर्चा की। मौके पर उपस्थित अधिकारियों से विचार विमर्श कर विभिन्न लाभार्थी श्रेणियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। प्रत्येक लाभार्थी का कार्य संवेदनशीलता के साथ करने के लिए कहा। 

उन्होंने कहा कि सूचना, शिक्षा एवं संचार वाहन में निर्धारित समस्त सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। प्रत्येक शिविर में ये वाहन लाभार्थियों के लिए जानकारी प्रदान करने वाले होने चाहिए। योजनाओं के प्रचार साहित्य की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। प्रचार साहित्य प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचने से उसका अधिकतम उपयोग होगा। साथ ही अन्य प्रात्रा वंचित व्यक्ति भी योजनाओं से जुडकर लाभान्वित होंगे। 

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह, सोमरत्न आर्य, मोहन लालवानी, विक्रम तम्बोली, हेमन्त सुनारीवाल, ललित सामरिया, नरेन्द्र सोनी, ओमप्रकाश राव, ताराचन्द, सुनील, पारसनाथ,  ओमप्रकाश बाकोलिया एवं गोविन्दराज उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ