Ticker

6/recent/ticker-posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा : जिला कलक्टर ने किया दांतडा शिविर का अवलोकन

विकसित भारत संकल्प यात्रा : जिला कलक्टर ने किया दांतडा शिविर का अवलोकन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत दांतडा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित द्वारा बुधवार को अवलोकन किया गया।

जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दांतडा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों का अवलोकन कर योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। भारत सरकार की प्रमुख फ्लेगशिप योजनाओं को वंचित वर्ग तक पहुंचाने का कार्य इन शिविरों में किया जा रहा है। अजमेर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग तक फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ तथा जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा मौके पर लाभार्थियों का चिन्हीकरण कर योजनाओं से जोेेड़ने के कार्य का जायजा लिया।  

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रा के लिए 17 है। ये योजना आयूष्मान भारत- पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्राी गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्राी आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना, प्रधानमंत्राी विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्राी किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्राी पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम तथा नेनो फटीलाईजर्स है। 

जिला कलकटर ने समस्त योजनाओं के काउन्टर पर जाकर लाभार्थियों एवं कार्मिकों के साथ संवाद किया। विभिन्न योजनाओं की कार्यप्रणाली तथा पंजीकरण की वस्तुस्थिति के बारे में चर्चा की। मौके पर उपस्थित अधिकारियों से विचार विमर्श कर विभिन्न लाभार्थी श्रेणियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। प्रत्येक लाभार्थी का कार्य संवेदनशीलता के साथ करने के लिए कहा। 

देखा ड्रोन से नेनोे यूरिया का स्प्रे

जिला कलक्टर ने दांतडा के ओमसिंह राजपूत के खेत पर ड्रोन के द्वारा नेनो यूरिया के स्प्रे का जीवन्त प्रदर्शन देखा। कृषि में नवीनतम तकनीकी के इस्तेमाल से किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में यह एक बडा कदम है। इस तरल उर्वरक को पत्तियां सीधा सोखती है। इस कारण पौधे को अधिक मात्रा में नाईट्रोजन मिलता है। नेनो यूरिया का मिट्टी की संरचना पर भी विपरित प्रभाव नहीं होता है। साथ ही भूमि की प्राकृतिक उर्वरा शक्ति बनी रहती है। किसानों के लिए नेनो यूरिया आर्थिक रूप से भी उपयुक्त है। यह यूरिया की तुलना में काफी सस्ता होता है। कृषि विभाग के श्री महेन्द्र कुमार के निर्देशन में यह जीवन्त प्रदर्शन किया गया। 

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल, प्रधान दिनेश नायक, दिलीप पचार, सरपंच रणजीत, गोविन्द सिंह, शिवजी राम, उपखण्ड अधिकारी अपूर्वा परवाल, तहसीलदार दिनेश जांगीड तथा विकास अधिकारी अर्जुन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, लाभार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ