Ticker

6/recent/ticker-posts

उर्स मेला-2024 : 40 रूपए में मिलेगा फूड पैकेट

उर्स मेला-2024 : 40 रूपए में मिलेगा फूड पैकेट

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
उर्स मेला-2024 में भाग लेने वाले जायरीन को 40 रूपए में फूड पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। जिला रसद अधिकारी राधेश्याम डेलू ने बताया कि विश्राम स्थली कायड़ अजमेर पर किराना समाग्री एवंं फूड पैकेट निर्धारित दरों पर उपलब्ध करवाने के लिए अमित शर्मा भूणा बाय, रसीद, शिवा कॉन्टेक्टर किशनगढ़, अनिल कुमार एवं अकबर अली को निर्देशित किया गया है। इनके द्वारा किराना, आलू, प्याज, अण्डे, हरी सब्जी इत्यादि वस्तुएं, फूड पैकेट निर्धारित दर पर जायरीन को बिक्री की जाएगी। खाने के पैकेट के काउन्टर पर बैनर प्रति पैकेट की निर्धारित दर 40 रूपए का अंकन किया जाएगा। दुकानदार द्वारा उत्तम गुणवता की खाद्य सामग्री का ही विक्रय किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ