Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब : तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आगाज

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आगाज

कुशल नेतृत्व के लिए लक्ष्य निर्धारण जरूरी

पुष्कर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 का तीन दिवसीय रीजनल लायंस लीडरशिप कार्यशाला का आयोजन मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन रोशन सेठी की अध्यक्षता में शनिवार को बूढ़ापुष्कर स्थित जॉलीवुड होटल एंड रिसॉर्ट में आगाज हुआ ।  

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि बहुप्रांतीय लायन सदस्यो के लिए नेतृत्व प्रशिक्षण के लिए आयोजित इस  कार्यशाला में देश की जानी मानी फैकल्टी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया । दिल्ली से आई फैकल्टी लायन श्वेताकिनी ने कहा कि कुशल नेतृत्व के लिए लक्ष्य का निर्धारण होना जरूरी हैं। इसकी सफलता के लिए समय की पाबंदी, दृढ़ता एवम् विश्वास होना जरूरी हैं । तब ही आप एक कुशल नेतृत्व प्राप्त कर सकते हैं । प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया ।  जीएलटी कॉर्डिनेटर लायन सतीश बंसल ने कार्यशाला के बारे में जानकारी दी । इंदौर से आए लायन जवाहर बिहानी ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए इच्छा व ऊर्जा को सही दिशा देना जरूरी हैं । किसी को कार्य करने के लिए प्रेरित कर उसका उत्साहवर्धन करना । 

मल्टीपल काउंसिल सेकेट्री लायन दिलीप तोषनीवाल ने बताया कि कार्यशाला में देश के विभिन्न भागों से लायन कुलभूषण मित्तल, लायन मोनिका सावंत, लायन ओ एल दवे, लायन गोविंद शर्मा, लायन निशांत जैन, लायन अनिल नाहर, लायन कमल भंडारी, लायन डॉ अल्पना वर्मा ने प्रतिभागियों को कार्यशाला की प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया । 

इस अवसर पर उपप्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन रामकिशोर गर्ग, लायन कविता मिंडा, लायन आभा गांधी, लायन अनुपम गोयल, लायन अशोक जैन, लायन राजकुमारी पांडे , लायन मनीष खंडेलवाल सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ