Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : 812 वें उर्स का झंडा 8 या 9 जनवरी को चढ़ेगा, स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

उर्स के दौरान विशेष रेल गाड़ियों संचालन व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक

अजमेर : 812 वें उर्स का झंडा 8 या 9 जनवरी को चढ़ेगा, स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 812 वें सालाना उर्स की तैयारियां शुरू हो गई है। 8 यां  9 जनवरी को बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही 812वें उर्स की औपचारिक शुरूआत होगी, जो 21 यां 22 जनवरी तक चलेगा, मेले के दौरान विशेष रेल गाड़ियों के चलाने एवं उनके रखरखाव एवं विशेष रेल गाड़ियों की समय सारणी व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में कचहरी रोड स्थित अधिकारी क्लब अजमेर में वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक जितेंद्र मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक संपन्न हुई। बैठक में मेले के दौरान गाड़ियों के संचालन व व्यवस्थाओं से संबंधित प्रस्तावों एवं सुझाओं पर चर्चा की गई। 

बैठक में रेल प्रशासन की ओर से वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जितेंद्र मीणा  के अलावा विवेकानंद शर्मा सहायक वाणिज्य प्रबंधक, अमर कुमार झा व राघव तनेजा सहायक परिचालन प्रबंधक, बी. के. मीणा सहायक सुरक्षा आयुक्त, रमेश मीणा सहायक यांत्रिक इंजीनियर तथा अवधेश कुमार स्टेशन प्रबंधक अजमेर सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे| दरगाह शरीफ प्रबंधन प्रतिनिधि के रूप मे मुकद्दस मोइनी, एस. कलीमुद्दीन, मोहम्मद सुभान चिश्ती, शादाब  अहमद तथा  डॉ. मोहम्मद आदिल की बैठक मे उपस्थिति रही | 

बैठक का संचालन करते हुए वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जितेंद्र मीणा  द्वारा अवगत कराया गया कि रेलवे द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स के दौरान जायरीन हेतु विशेष प्रबंध किये जायेगे। उर्स मेले के दौरान विगत वर्षों की भाति विशेष यात्री गाड़ियों का संचालन किया जायेगा। दरगाह कमेटी  के उपस्थित सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे भी रेलवे को यथासंभव सहयोग प्रदान करे। दरगाह के प्रतिनिधियों को जायरिनों हेतु रेलवे की ओर से यात्रियों को अधिकाधिक सुविधा व यथासंभव विशेष रेल गाड़ियां चलाने का आश्वासन दिया गया| अजमेर, दौराई व मदार स्टेशनों पर उचित यात्री सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी, गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव व संचालन किया जायेगा और गाडिओं में अतिरिक्त डिब्बे भी लगाये जायेंगे। जायरीन को यात्रा हेतु आसानी से टिकट उपलब्ध हो सके इसकी भी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। अजमेर स्टेशन पर अतिरिक्त आरक्षण व बुकिंग काउण्टर,  अतिरिक्त पूछताछ काउण्टर खोले जायेंगेl

बैठक में दरगाह शरीफ प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने जायरीनों की सुविधा हेतु टिकट सुविधा व रेलवे पूछताछ सुविधा को सुदृढ़ बनाने के अनुरोध सहित विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किये। जिनमें समस्त विशेष रेलों का निर्धारण पर्याप्त पूर्व कर सम्बन्धित क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार, जायरीन की सुविधा के लिए ट्रेनों का ठहराव मदार रेलवे स्टेशन पर किये जाने,  ट्रेनों मे डिब्बे बढ़ाने,  हेल्प-डेस्क स्थापित करने आरक्षित टिकट व सामान्य रेल टिकट की बिक्री, रेलवे स्टेशन के बाहर हेल्प डेस्क की स्थापना किये जाने, रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में क्लाक रूम स्थापना सहित जायरीनों के लिए अन्य यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी किये जाने संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद शर्मा को रेल प्रशासन द्वारा उर्स हेतु मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ