Ticker

6/recent/ticker-posts

रेल यात्रियों की सुविधा : विभिन्न रेलसेवाओं का कलोल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव

रेल यात्रियों की सुविधा : विभिन्न रेलसेवाओं का कलोल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती, अहमदाबाद-जम्मूतवी-अहमदाबाद एवं बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवाओं का कलोल स्टेशन पर प्रयोगिक तौर पर ठहराव दिया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त रेलसेवाएं कलोल स्टेशन पर निम्नानुसार ठहराव करेगी:- 

1. गाड़ी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस रेलसेवा जो 8 दिसंबर से साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कलोल स्टेशन पर 10.00 बजे आगमन एवं 10.02 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा जो 7 दिसंबर से दौलतपुर चौक से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कलोल स्टेशन पर 14.28 बजे आगमन व 14.30 बजे प्रस्थान करेगी। 

2. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 8 दिसंबर से अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कलोल स्टेशन पर 11.38 बजे आगमन एवं 11.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा जो 7 दिसंबर से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कलोल स्टेशन पर 12.35 बजे आगमन व 12.37 बजे प्रस्थान करेगी। 

3. गाड़ी संख्या 22931, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 8 दिसंबर से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कलोल स्टेशन  पर 20.15 बजे आगमन एवं 20.17 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22932, जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो 09 दिसंबर से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कलोल स्टेशन पर 05.54 बजे आगमन व 05.56 बजे प्रस्थान करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ