उदयपुर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब उदयपुर एलीट द्वारा संभागीय अध्यक्ष लायन नितिन शुक्ला के आतिथ्य में पंचायत समिति गोगुंदा, वाकल क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय टोपा मंगरी ठंड से ठीठुर रहे 50 बालक बालिकाओं को स्वेटर प्रदान किए गए।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम आओ गांव चले के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । क्लब अध्यक्ष लायन वंदना शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवानिवृत प्रधानाध्यापक विजय सिंह राणावत, राजकीय प्रथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य, बस उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, कुलदीप चौधरी, गांव के सरपंच सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में स्वेटर बांटे गए। उपस्थित सभी अतिथियों ने एलीट लायंस की जरूरत मंद विद्यार्थियो को किए गए स्वेटर वितरण की प्रसंशा करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संभागीय सचिव लायन अशोक चौधरी सहित अन्य सदस्य एवम् शाला स्टाफ उपस्थिति रहे।
0 टिप्पणियाँ