अजमेर (अजमेर मुस्कान)। दिसंबर माह के द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय आयोजित जन सुनवाई में 14 प्रकरण निस्तारित का आमजन को राहत प्रदान की गई।
लोक सेवाओं की सहायक निदेशक सुमन शर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय जनसुनवाई में से उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन दिसम्बर माह के द्वितीय गुरूवार को उपखण्डों पर आयोजित हुई। इस जन सुनवाई के दौरान प्राप्त 75 प्रकरणों में से 14 का मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
0 टिप्पणियाँ