Ticker

6/recent/ticker-posts

खेलकूद पढ़ाई के दबाव को कम करने का बेहतर माध्यम : मेयर

खेलकूद पढ़ाई के दबाव को कम करने का बेहतर माध्यम : मेयर

महाराजा दाहरसेन मेमोरियल शूटिंग चौम्पियनशिप

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। द्वितीय अखिल भारतीय महाराजा दाहरसेन मेमोरियल शूटिंग चौंपियनशिप का उद्घाटन नगर निगम अजमेर की मेयर बृजलता हाड़ा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम लोहागल रोड स्थित करणी स्पोर्ट्स शूंटिंग एवं एडवेंचर एकेडमी में आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय महाराजा दाहरसेन मेमोरियल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि मेयर ब्रजलता हाड़ा ने देश भर से भाग लेने आए निशानेबाजों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल स्पर्धाओं में सफलता, असफलताएं सिक्के के दो पहलू होते हैं। खेल जहां एक ओर दोनों को स्वीकार करना सिखातें है वहीं दूसरी ओर पढ़ाई के दबाव को भी दूर करते हैं! युवाओं को पढ़ाई के साथ ही खेल कूद की गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने ने सभी से कहा कि पूरी एकाग्रता से प्रतियोगिता में भाग ले।

इससे पूर्व आयोजन समिति के संरक्षक कंवल प्रकाश किशनानी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए चार दिवसीय प्रतियोगिता की जानकारी दी! इसमें देश भर से 500 से अधिक शूटर भाग ले रहें हैं। प्रतियोगिता 28 से 31 दिसम्बर तक आयोजित होगी।

समारोह के अध्यक्षता करते हुए डाक्टर प्रियशील हाड़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजन खेलों को नया माहौल देंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व उप महापौर संपत सांखला ने कहा कि वर्तमान में खेलों में युवा अपना कैरियर बना सकते हैं।

हिम्मत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 5 वर्ग होंगे इनमें 12 वर्ष से नीचे (लिटिल चौंप),16 वर्ष से नीचे (सब यूथ),19 वर्ष से नीचे (यूथ वर्ग),21 वर्ष से नीचे (जूनियर वर्ग) एवं 21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग (सीनियर)के सभी प्रतिभागी  भाग ले रहे है।

समारोह में पूर्व राष्ट्रीय शूटर भीलवाड़ा की शिवांगी कानावत, ग्राम पंचायत गोला की सरपंच सुमन कंवर, सुनील झा, विनीत लोहिया, दीपक सिंह राठौड़, निर्मल सिंह, तकनीकी अधिकारी एवं प्रशिक्षक मनोज शर्मा अतिथि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ