Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधु सभा साप्ताहिक बाल संस्कार शिवरो का आयोजन करेगी - तीर्थानी

सिंधु सभा साप्ताहिक बाल संस्कार शिवरो का आयोजन करेगी - तीर्थानी

उदयपुर (अजमेर मुस्कान)।
भारतीय सिंधु सभा राज्य भर में सिंधी बाल संस्कार शिवरों में उपस्थित विद्यार्थियों के लिए साप्ताहिक शिवरों का भी आयोजन करेगी। जिसमें विद्यार्थी अपने साहित्य भाषा व संस्कृति के बारे में अधिक से अधिक जानकारी सीख सकेंगे ।

सभा की ओर से प्रदेश स्तरीय मातृ सम्मेलन नियाणी-गुरयांणी-मुखयाणी का आयोजन महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन के आशीर्वाद से हरी सेवा सनातन आश्रम भीलवाड़ा में आयोजित होगा ऐसे विचार संत वासुराम सनातन मंदिर ,उदयपुर में आयोजित बैठक में सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार तीर्थनी ने प्रकट किये ।

तीर्थानी ने राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद की ओर से आयोजित सिंधी डिप्लोमा सर्टिफिकेट एवं एडवांस डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थियों व शिक्षामित्र से भी चर्चा की इस कोर्स की परीक्षाएं 7 जनवरी 2024 को उदयपुर में आयोजित की जाएगी परीक्षा में उदयपुर से 152 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है ।

इस अवसर पर सभा प्रभारी प्रकाश फुलानी ने कहा कि उदयपुर में सभी इकाइयों के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।

मंदिर के गुरुजी भाई साहब साधूराम ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि हम संतों के दरबार में समस्त सिंधी समाज के लिए प्रार्थना करते हैं कि सिंध मिलकर अखंड भारत बनेगा वह हम सब मिलकर पवित्र भूमि के दर्शन कर सकेंगे ।

कार्यक्रम संचालन करते हुए मंदिर के भाई साहब दीपक रंगवानी ने बताया कि निरंतर क्लासों का आयोजन हो रहा है जिसमें कक्षाओं के कोर्स को पूरा करवाया जा रहा है ,कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता - आराध्य देव झूलेलाल व संत वासुराम जी की मूर्ति पर दीप प्रज्वलन किया गया, जतिन केसवानी महक पुरसवानी ने सिंधी गीत प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर किशन अच्छवानी, राजेंद्र भूटानी, नरसिंह माधवानी, भगवान दास सचदेव, शिक्षामित्र कंचन रंगवानी, हेमा कोरानी, विधि रंगवानी सहित मातृशक्ति मे राजकुमारी खूबचंदानी जीविका पहलवानी सुमति व अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ