Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधु महल में सेवा सेंटर का किया उद्घाटन

सिंधु महल में सेवा सेंटर का किया उद्घाटन

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी की ओर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर नौ स्थित सिंधु महल में सेवा सेंटर का उद्घाटन सोमवार 18 को किया गया। यह सेंटर छतीदेवी लेखूमल पारवानी की स्मृति में संचालित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी किशोर पारवानी ने उद्घाटन कर इस सेवा सेंटर का शुभारंभ किया।

सोसायटी अध्यक्ष कन्हैयालाल टेवानी, महा सचिव राजकुमार भागवानी ने बताया कि मानवता को समर्पित होने वाली सेवाएं शुरु  की गई है जिसमें अंतिम संस्कार की सामग्री, मोक्ष वाहन, तीसरे दिन की बैठक के लिए स्थान और आवश्यकता वाले लोगों के लिए व्हील चेयर, ऑक्सीजन कांस्ट्रेक्ट आदि की सेवा शुरू की गई।

टेवानी ने बताया समाज के गरीब असमर्थ परिवारों को यह सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

इस सेंटर में जय कृपलानी, भानु सत्यानी, श्याम अहूजा, घनश्याम आसवानी, जेठानंद मामा, महेश गोलानी एवं दीपक मोटवानी निशुल्क सेवाएं देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ