Ticker

6/recent/ticker-posts

साईं टेऊँराम चौथ मनाई

साईं टेऊँराम चौथ मनाई

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मंगलमूर्ति आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज की चौथ अजयनगर स्थित साई टेऊँराम मंदिर पर धूमधाम से मनाई गई। 


नानक गजवानी ने बताया कि साईं चौथ के उपलक्ष्य पर मन्दिर की महिला मण्डली द्वारा कनिका एण्ड ग्रुप ने साईं की महिमा के भजन गाये व हेमा गागनानी व वेदिका द्वारा साईं की महाआरती की गई जानू गजवानी-जया द्वारा सबके घरों में सुख शांति का पल्लव पहनकर साईं को अरदास की गई। 

अंत मे सुनिल केवलरामानी, दिलीप लालवानी, नानक गजवानी, वर्षा, दीपा, लता, भारती द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ