अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पूज्य झरनेश्वर महादेव सिंधी मंडल के तत्वाधान में गुरुवार को वीरल देवता वामन देवता के पूजन के पश्चात अजय नगर स्थित कांच के मंदिर के सामने पुलाव के प्रसाद लंगर के वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी रमेश लखानी झरनेश्वर महादेव मंदिर सिंधी मंडल के महासचिव रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष शंकर छततानी के नेतृत्व में झरनेश्वर महादेव मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष नानक राम छततानी के स्मृति दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पूजन करके प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मोहित, दिशा छतवानी सौरभ जेठवानी, हेमंत दास छतवानी, सहित अन्य ने सेवाएं प्रदान की महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि झरनेश्वर महादेव मंदिर की ओर से निरंतर लंगर प्रसादी का क्षेत्रवार भी वितरण किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ