Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : श्री नानकदेव साहिब का प्रकाश पर्व श्रद्धा से मनाया

जोधपुर : श्री नानकदेव साहिब का प्रकाश पर्व श्रद्धा से मनाया

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर आठ स्थित गुरुद्वारा श्री रामदास साहिब में श्री नानकदेव साहिब का 554 वां प्रकाश पर्व श्रद्धा से रविवार को मनाया गया। अमृत वेले पांच बजे से जपजी व सुखमनी साहिब  का पाठ किया।आयोजन के तहत बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका। 





गुरुद्वारा के प्रधान बलदेव सिंह ने बताया कि श्रीगंगानगर के भाई मलकीत सिंह रागी जत्थे ने शबद कीर्तन प्रस्तुत कर अपनी मधुर वाणी से गुरुवाणी कीर्तन तथा गुरमत विचारों द्वारा सार संगत को निहाल किया। उन्होंने "अव्वल अल्ल्ह नूर उपाईयां गुदरत के सभ बंदे, एक नूर ते सभ जग उपजिया कौन भले को मंदे" "तुम शरणाई आया" की प्रस्तुति दी।  उनके साथ ज्ञानी प्रीतमसिंह ने भी भजन कीर्तन प्रस्तुत कर गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष  देश में अमन चैन,भाईचारा, निरोगी काया की अरदास की। इस अवसर सिख,सिंधी,पंजाबी समाज के कई गणमान्य सेवादार मौजूद थे। 

कुलदीप सिंह सलूजा, दर्शन सिंह, हरदयाल सिंह, कृपालसिंह,सतपाल सिंह, अशोक सिंह बोहड़ सिंह, मोहन सिंह, गिरीश, महेश अयानी, अक्षय, घनश्याम आसवानी, मनोज जानयानी, संजय आदि ने सेवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ