Ticker

6/recent/ticker-posts

खेल दिवस के अवसर किया वृक्षारोपण

खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों ने किया वृक्षारोपण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 अजमेर में गुरुवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय यादव  पुलिस उप महानिरीक्षिक ,केन्द्रीय पुलिस बल (जी सी 1) के द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली तथा 101 गुब्बारे आसमान मे उड़ाकर इस कार्यक्रम का औपचारिक उदघाटन किया । सत्र 2023-24 मे केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 अजमेर के 195 खिलाड़ियों ने संभाग स्तर पर राजस्थान के  विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों मे आयोजित विभिन्न खेलो मे भाग लिया । सभाग स्तर पर आयोजित विभिन्न खेलो मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इस विद्यालय के 60 खिलाड़ी केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रीतियोगिताओ के लिए चयनित हुये । उनमे से 23 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त हुये तथा 13 खिलाडियों का  SGFI (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के लिए चयन हुआ है । इस विद्यालय के 1985 मे खुलने के बाद यह पहला अवसर है जिसमे 195 विद्यार्थीयों को संभाग स्तर पर, 60 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर तथा 13 विद्यार्थियों को SGFI (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) मे खेलने का अवसर प्राप्त हुआ है । इस विद्यालय के इतिहास मे खेल के क्षेत्र मे यह सर्वोत्कृष्ट उपलब्धि है ।
खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों ने किया वृक्षारोपण

 

डॉ.आर के मीना, प्राचार्य ने बताया की इस ऐतिहासिक उपलब्धि मे इस विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार बैरवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। खेल दिवस के अवसर पर विद्यार्थीयों  मे रस्सा कस्सी प्रतियोगिता, जलेबी प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता, सहित अध्यापको तथा विद्यार्थीयों के मध्य भी विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया । जिसमे अशोक सदन ने प्रथम स्थान, टैगोर सदन तथा रमन सदन ने क्रमश द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया । खेल दिवस के अवसर पर SGFI (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के लिए चयनित खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि संजय यादव  पुलिस उप महानिरीक्षिक ,केन्द्रीय पुलिस बल (जी सी 1) के साथ विद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया । 

विद्यालय के पर्यावरण प्रभारी विशाल टाक ने बताया की पिछले तीन वर्षो मे विद्यालय परिसर मे 700 नए पेड़ लगाए गये है, उन्होने बताया की 3 वर्ष पूर्व विद्यालय परिसर मे मात्र 200 पेड़ थे जो वर्तमान बड़कर लगभग 900 पेड़ हो चुके है । श्री विशाल टाक ने ये भी बताया की पिछले तीन वर्षो मे डॉ.आर के मीना, प्राचार्य के सानिध्य मे इस विद्यालय परिसर के बाहर अजमेर शहर मे लगभग 500 पेड़ नए लगाए है । खेल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि संजय यादव  पुलिस उप महानिरीक्षिक, केन्द्रीय पुलिस बल (जी सी 1) तथा विद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर के मीना ने खेलो के महत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य ओमप्रकाश जोशी, प्रधानाध्यापक त्रिलोक चंद तथा शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार बैरवा द्वारा भी विचार व्यक्त किए गये ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ