श्री संकट मोचन बालाजी मन्दिर में दो दिवसीय 21 एवं 22 जनवरी को आयोजन होगा
पर्बतपुरा बाईपास अर्जुन लाल सेठी कॉलोनी में होगा आयोजन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री संकटमोचन बालाजी धाम ट्रस्ट परबतपुरा बाईपास ब्यावर रोड अर्जुन लाल सेठी कॉलोनी अजमेर में रविवार 21 जनवरी और सोमवार 22 जनवरी को श्री राम जन्म भूमि अयोघ्या में प्राण प्रतिष्ठ के अवसर पर पौष बड़ा ओर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जायेगा।
मन्दिर के पंडित राजेन्द्र दादीच एवं जयसिंह रावत ने बताया कि श्री सर्वेश्वर संकीर्तन महिला मण्डल के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन के अन्तर्गत 21 जनवरी रविवार को रात्रि में 07.15 बजे से संगीतमय सुन्दरकाण्ड के पाठ को शुभारम्भ होगा। सोमवार 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से श्रीसर्वेश्वर संकीर्तन महिला मण्डल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन। दोपहर 3.15 बजे भाग आरती, दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा।
पूजन आरती के लिए श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक वरिष्ठ समाज सेवी कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, लत्ता भैरूमल बच्चानी, किशोर विधानी आदि को नववर्ष एवं हनुमान जन्मोत्सव के दो दिवसीय भक्तिरस के कार्यक्रम में आरती करने के लिए अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ