Ticker

6/recent/ticker-posts

मित्तल ग्रुप के कार्मिकों ने बढ़चढ़ कर किया स्वैच्छिक रक्तदान

निदेशक डॉ दिलीप मित्तल और सार्थक मित्तल ने स्वयं रक्तदान कर दिया प्रोत्साहन

मित्तल ग्रुप के कार्मिकों ने बढ़चढ़ कर किया स्वैच्छिक रक्तदान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के ब्लड सेंटर पर शुक्रवार को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मित्तल ग्रुप के कार्मिकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ दिलीप मित्तल और मित्तल ऑर्गेनिक के निदेशक सार्थक मित्तल, डिप्टी जनरल मैनेजर विजय रांका ने स्वयं रक्तदान कर सभी कार्मिकों को प्रोत्साहित किया।

हॉस्पिटल के सीईओ एस के जैन ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान को लेकर कार्मिकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह पौने आठ बजे से ब्लड बैंक सेंटर प्रभारी डॉ मधु काबरा के देखरेख में रक्तदाताओं ने रक्तदान के लिए अपना पंजियन कराना शुरू किया यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। एक समय तो कार्मिकों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किए जाने की होड़ सी लग गई और ब्लड सेंटर पर कतार लग गई। 

इस मौके पर मित्तल हॉस्पिटल, मित्तल नर्सिंग कॉलेज, मित्तल मॉल, मित्तल आॅर्गेनिक्स सभी से जुड़े कार्मिक रक्तदान करने पहुंचे। निदेशक डॉ दिलीप मित्तल और सार्थक मित्तल ने भी कार्मिकों को प्रोत्साहित करते हुए स्वयं रक्तदान किया। निदेशक सुनील मित्तल और मनोज मित्तल ने रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं। रक्तदान करने के लिए दूसरों को प्रेरित भी किया जाना चाहिए। पीड़ित मानव सेवा में रक्तदान ही महादान है। हॉस्पिटल के ब्लड सेंटर की ओर से रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र जारी किए गए। आयोजन में सीनियर मैनेजर जनसम्पर्क युवराज पाराशर, जनसम्पर्क अधिकारी नितेश भारद्वाज, ब्लड सेंटर कार्मिकों का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ