Ticker

6/recent/ticker-posts

महापुरूषों के स्मारक प्रेरणा के केन्द्र : बलबीर सिंह करूण


सम्राट पृथ्वीराज चौहान व महाराजा दाहरसेन स्मारक का किया अवलोकन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।  सम्राट पृथ्वीराज चौहान व सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन का स्मारक पर आज साहित्यकार व लेखक बलवीर सिंह करूण ने अवलोकन किया।  ऐसे प्रेरणादायी स्मारकों व पैनोरामाओं का निर्माण करवाकर पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत, तत्कालीन सरकार व उनकी टीम ने अनुकरर्णीय कार्य किया है।

कवंल प्रकाश किशनानी ने बताया कि पृथ्वीराज चौहान स्मारक देखकर बलबीर सिंह ने कहा कि पावन स्मारक देखने का सौभाग्य मिला एक चिर अभिलाषा पूर्ण हुई मेरी, क्योंकि मैं स्वयं चौहान कुल से हूँ व स्मारक बनाने की कल्पना करने वाले राष्ट्रवादी लोगों मूर्त्त रूप देने वालों को बधाई प्रेषित की। चामुण्डा माता के दर्शन व पूजा अर्चना की गई व पृथ्वीराज चौहान के साम्राज्य का बनाया गया नक्शा व दीर्घाओं का भी अवलोकन किया।  उन्होने स्मारक से ही अरावली पर्वत माला व अजमेर शहर को देखकर सराहा।

महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर हिंगलाज माता पूजा अर्चना करने के पश्चात् सिन्ध के गौरवमीय इतिहास के संग्राहलय का भी अवलोकन किया। उन्होने विदेशी आक्रमणकारियां द्वारा भारत पर हो रहे हमलों का महाराजा दाहरसेन व उनके परिवार द्वारा किये गये बलिदान पर अपनी ओर से श्रृद्धासुमन अर्पित किये। यहां पर विद्यार्थियों के लिये शोध कार्य हेतु इतिहास की पूर्ण जानकारी उपलब्ध है। सिन्ध के नक्शे पर राष्ट्र रक्षा सूत्र बांधकर अखण्ड भारत  का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर रविन्द्र जैन, नितिन सोनी धर्मेन्द्र सोनी, शंकर सिंह राठौड, अजय कपूर, सुधीर भारद्धाज सहित कार्यकर्ताओं ने बलबीर सिंह का शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ