28 अप्रैल को बाबाजी की नसियां में होगा
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । निर्धन परिवारों के बच्चों की सामुहिक विवाह सम्मेलन के माध्यम से शादियां करवाने के लिए लक्ष्य मानवता सेवा संस्थान एवं हिंद सेवा दल के सानिध्य एक बैठक का आयोजन गांधी भवन परिसर में किया गया ।
प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक विवाह करने के लिए विचार किया गया। जिसमे अधिकांश सदस्यो ने अपनी अपनी राय रखी । दल के अध्यक्ष आर के महावर ने बताया कि इसके लिए सुविधाजनक तारीख के लिए 28 अप्रैल निश्चित की गई । स्थान चयन पर चर्चा की गई, जिसमे सभी ने महावीर सर्किल स्थित बाबाजी की नसियां को उपयुक्त बताया । व्यवस्थाओ एवम् अन्य कार्यों के लिए अगली मीटिंग में कमेटियां बनाने का निर्णय लिया गया ।
इस अवसर पर वंदना देवी, कमल गंगवाल, दीपक ठाकुर, राकेश परमार, विनोद सैनी, हेमेंद्र सिंगोदिया, ऋषिदत शर्मा, हिमनंदनी चौहान, प्रदीप कछावा, राधेश्याम, महेंद्र जोशी, राजेंद्र गांधी, पियूष सुराणा, कैलाश रैगर, दिनेश खटनावालिया, राकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ