अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जेएलएन चिकित्सालय तथा राजकीय महिला चिकित्सालय की राजस्थान मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक गुरूवार को सम्भागीय आयुक्त सी.आर. मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें मीणा को श्रीफल भेंट कर कार्यकाल के दौरान मार्गदर्शन तथा निर्देशन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
सम्भागीय आयुक्त सी.आर. मीणा ने बताया कि जेएलएन चिकित्सालय तथा राजकीय महिला चिकित्सालय सम्भाग के सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान हैं। इनकी व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान मेडिकेयर रीलीफ सोसायटी गठित की गई है। इसकी त्रैमासिक बैठक में चिकित्सालयों के लिए आवश्यक प्रस्ताव अनुमोदित किए गए। इन प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इससे पूर्व गत बैठकों के पालना प्रतिवेदनों पर भी विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने बताया कि चिकित्सालय के लिए एन्ट्रीलेवल एनएबीएच एक्रीडेशन का अनुमोदन किया गया। इससे चिकित्सालय को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। चिकित्सालय के विभिन्न विभागों के लिए 50 लाख की राशि से आवश्यक उपकरण एवं मशीनरी का क्रय किया जाएगा। चिकित्सालय की दीवारों पर पेण्ट, चिकित्सालय के लिए फर्नीचर, रिकोर्ड आलमारी, विद्युत पैनल कार्य आदि कार्य भी करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि राजकीय महिला चिकित्सालय में मैकेनिकल लाउण्ड्री के लिए टिन शेड बनाए जाएंगे। चिकित्सालय के वार्डों के लिए उच्च गुणवता के फोम मेट्रेस खरीदने से पूर्व स्पेशिफिकेशन की जांच के लिए कहा गया। इसके अतिरिक्त एनएसटी मशीन, लेबर टेबल, एनेस्थिसिया वर्क स्टेशन तथा आईसीयू वेन्टीलेटर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. वी.बी. सिंह, अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता, वरिष्ठ आचार्य डॉ. कान्ति यादव, डॉ. अनिल जैन, उप अधीक्षक डॉ. शालीनी मीणा, डॉ. दीपाली जैन सहित सोसायटी सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ