Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशिक्षण को नौकरी पाने के साधन के साथ ज्ञान की जानकारी भी प्राप्त करें : व्यास

प्रशिक्षण को नौकरी पाने के साधन के साथ ज्ञान की जानकारी भी प्राप्त करें : व्यास

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
ताराचन्द हुदलदास खानचन्दानी सेवा संस्थान अजमेर द्वारा अमरापुर सेवा घर के प्रशिक्षण केन्द्र में निःशुल्क कम्प्यूटर व सिलाई का चतुर्थ बैच का उद्घाटन राजस्थान सरकार के पूर्व वित्त सलाहकार गोविन्द देव व्यास द्वारा किया गया। उन्होने कहां कि कम्प्यूटर व सिलाई को नौकरी का साधन बनाने के साथ-साथ ज्ञान का जरिया भी बनाएं, प्रशिक्षण लेने वाले के मन में जिज्ञासा ज्यादा होती है, उस जिज्ञासा का पूर्ण करते हुए ज्ञान देना चाहिएं। कम्प्यूटर शिक्षा आज के युग में आवश्यक है चाहे व स्कूल विद्यार्थी हो या महिला पुरूष और बुजुर्गाे को भी कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। सिलाई के जरिए से रोजगार के साथ-साथ डिजाईनिंग में भी लाखों रूपए के पैकेज प्राप्त किए जा सकते है।

अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि जिस आश्रम में बुजुर्गाे की सेवा बच्चे नए भारत का निर्माण करें व महिलाएं रोजगार के जरिए से परिवार का लालन-पालन करने के लिए यह सेवा का मंदिर खोला है।

महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहां कि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती है और अमरापुर सेवा घर में सेवा के माध्यम से एक नई ऊँचाईयों की ओर बढ़ रहा है।

सचिव शंकर बदलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 1 से 3 बजे तक सिलाई की कक्षा एवं शाम 5.30 से 6.30 बजे कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

धन्यवाद हरी चन्दानानी ने दिया एवं मंच संचालन जयसंत गनवानी ने किया।  कार्यक्रम में प्रारम्भ में अमोलक खानचन्दानी के पिता हुंदलदास ताराचन्द खानचन्दानी, स्वामी हिरदाराम साहब व झुलेलाल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवलित कर माल्यार्पण किया गया।

कुसुमलता व प्रशिक्षण देने वाले ममता टिकयानी, संजय शर्मा ने कोर्स के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर जी.डी वृंदानी, रमेश मेघानी, डॉ. भरत छबलानी, जसवंत गनवानी, हरिराम कोडवानी, रमेश टिलवानी, ललित लोंगानी, ओमप्रकाश हिरानंदानी, जेठा बालानी, अजीत पम्पनानी, कैलाश लालवानी, ममता, दीपा पारवानी, भूपेन्द्र राणावत, मेखराज राजोरिया एवं आश्रम के आवासी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ