Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब : तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन

व्यक्तित्व विकास में सहायक हैं कुशल नेतृत्व

लायंस क्लब : तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन

पुष्कर (अजमेर मुस्कान) ।
व्यक्तित्व विकास के लिए कुशल नेतृत्व जरूरी हैं , ये सब हमे अपने में आत्मविश्वास जगा कर लाना होगा । उक्त उदगार जयपुर से आए पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन गोविंद शर्मा ने लायंस क्लब मल्टीपल 3233 द्वारा नेतृत्व विकास पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशाला आयोजित होने से सदस्यो को कुछ नया सीखने को मिलता हैं । इंदौर से आए लायन कुलभूषण मित्तल ने श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पिन लगाकर सम्मानित किया । उदयपुर से आए पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर ने कहा कि कार्यशाला में फैकल्टी द्वारा दिए गए कुशल नेतृत्व के टिप्स से प्रतिभागियों को निसंदेह लाभ मिलेगा। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और आत्मविश्वास झलकेगा । मल्टीपल काउंसिल सेकेट्रेरी लायन दिलीप तोषनीवाल, भीलवाड़ा ने कहा कि इस कार्यशाला से मिले टिप्स से अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा । यहां से सीख कर जाने के बाद इनका उपयोग अपने जीवन में करते रहे । मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन रोशन सेठी, जयपुर ने कहा कि शानदार आयोजन एवम् कार्यशाला से लाभान्वित प्रतिभागियों को एक नई दिशा मिलेगी । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने अनुभव शेयर किए । सभी को अलग अलग विषयो पर बोलने का अवसर दिया गया, ताकि उन्हें अपने ऊपर विश्वास कायम हो सके । मंच संचालन लायन निशांत जैन ने किया । लायन सतीश बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन ने स्वागत उद्बबोधन दिया । कार्यशाला की विशेषता रही कि उपप्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन रामकिशोर गर्ग ने भी प्रतिभागी के रूप में भाग लेकर लाभ लिया । सभी प्रतिभागियों को इंटरनेशनल से प्राप्त सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । इससे पूर्व रात्रि में मनोरंजक गेम्स एवम् सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ