अजमेर (अजमेर मुस्कान) । श्री दादी परिवार महिला मण्डल अजमेर द्वारा परम पूजनीय अग्रकुल शिरोमणि श्रीश्री 1008 श्री झुझुंनू वाली दादीजी की असीम अनुकम्पा से गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे गोकुलधाम सोसायटी, ओंकार नगर, अजमेर में दादीजी का मंगल पाठ व दादीजी का विवाह उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया।
दादी भक्त लेखा गर्ग ने बताया कि सर्वप्रथम लता तायल द्वारा दादीजी का मंगल पाठ का वाचन किया गया एवं दादीजी का विवाह उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें शादी सबंधित हल्दी, मेंहदी, चूंदड़ी, घोड़ी बना आदि रस्में निभाई गई एवं मंगल गीत गाये गये जिसमें आंगन सजयो फूलों रो आओ पधारो बाईसा के साथ दादी का स्वागत किया गया, चांदी के सिंहासन पर बैठया, हल्दी लगाओ रे तेल चढ़ाओ रे बनी का गोरा बदन चमकाओं री, किसने रचायी मेंहदी हाथों में, लाया थारी चूदड़ी करयो माँ स्वीकार आदि गीत प्रमुख थे।
दादीजी का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। शादी के सभी प्रसंग बहुत सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किये गये।
उत्सव ग्रुप में वर्षा फतेहपुरिया, शशि गोयल, लक्ष्मी अग्रवाल, सोना गर्ग, माला गुप्ता, सुनिता अग्रवाल, कान्ता गुप्ता, अनिता गर्ग, मधुबाला फतेहपुरिया, नमिता, संगीता अग्रवाल, सीमा गनेड़ीवाल, सुमन गोयल, अनुराधा एवं नोरती का प्रमुख सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ